Table of Contents
Maiya Samman Yojana: झारखंड के इस जिले में 15,611 लाभुकों के मंईयां सम्मान योजना पर ब्रेक लग गया है. इनके खाते में जनवरी से मार्च 2025 तक के 7500 रुपए भी नहीं आये हैं. झारखंड सरकार अपनी महत्वाकांक्षी योजना ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ के तहत हर लाभुक के बैंक अकाउंट में 2500 रुपए ट्रांसफर करती है. हाल के दिनों में लाखों महिलाओं के अकाउंट में ये पैसे आने बंद हो गये हैं. गिरिडीह जिले की 15,611 महिलाएं उन लोगों में शामिल हैं, जिनके अकाउंट में मंईयां सम्मान योजना के पैसे आने बंद हो गये हैं. आखिर क्यों?
झारखंड की 2.97 लाख लाभुकों के कागजात में गड़बड़ी
इसका जवाब भी सामने आ गया है. अभी इनकी राशि को होल्ड पर रखा गया है. दरअसल, मंईयां सम्मान योजना के कुल लाभुकों में से 2,97,301 लाभुकों के कागजात में गड़बड़ी पायी गयी. सरकार ने इनके दस्तावेजों के सत्यापन के आदेश जारी किये. सत्यापन के दौरान गिरिडीह जिले की इन 15,611 लाभुकों के दस्तावेजों में गड़बड़ी मिली. इसलिए इनके पैसे को भी होल्ड पर रख दिया गया.
इसे भी पढ़ें : मंईयां सम्मान योजना : हर महिला को हर महीने 2500 रुपए की गारंटी, ऐसे करें आवेदन
53.64 लाख महिलाओं को मार्च तक मिले 2500 रुपए
झारखंड सरकार के आंकड़े बताते हैं कि जनवरी से मार्च 2025 के बीच झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने कुल 53,64,490 लाभुकों को मंईयां सम्मान योजना की राशि उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिये. बाद में जांच हुई, तो पता चला कि काफी संख्या में ऐसे लाभुक हैं, जिनके दस्तावेज रिकॉर्ड से मेल नहीं खा रहे. उनसे दोबारा दस्तावेज जमा कराने के लिए कहा गया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
प्रखंड और अंचल कार्यालयों में उमड़ रही महिलाओं की भीड़
ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को संबंधित प्रखंड कार्यालयों में और शहरी क्षेत्र की महिलाओं को अंचल कार्यालय में अपने दस्तावेज जमा कराने के लिए कहा गया है. प्रखंड और अंचल कार्यालयों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. जब तक कागजात का सत्यापन नहीं हो जायेगा, तब तक यह राशि जारी नहीं की जायेगी.
बैंक खाता आधार से लिंक नहीं, तो मंईयां सम्मान का पैसा नहीं
झारखंड सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अप्रैल 2025 से सिर्फ उन्हीं लाभुकों के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये जायेंगे, जिनका बैंक खाता आधार से लिंक होगा. गिरिडीह जिला प्रशासन लाभुकों को बता रहा है कि कि वे समय रहते अपने दस्तावेजों को सही करवा लें. अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करवा लें. अगर ऐसा नहीं करेंगे, तो अगली किस्त उनके खाते में नहीं आयेगी. न ही होल्ड पर रखी गयी रकम मिलेगी.
इसे भी पढ़ें
Historical Places of Bokaro: अतीत की स्मृति संजोये हैं बोकारो के ये ऐतिहासिक स्थल
पहलगाम के आतंकियों की मानसिकता वाले लोग झारखंड में भी, बोले बाबूलाल मरांडी
Heat Wave Alert: झारखंड में 2 दिन चलेगी उष्ण लहर, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Good News: धनबाद का यह इलाका बनेगा विकास का सबसे बड़ा केंद्र, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार