गिरिडीह. झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक शनिवार को अध्यक्ष चंद्रमणि प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 की सदस्यता अभियान की शुरुआत अध्यक्ष ने की, बैठक में प्रखंड कार्यकारणी की मजबूती व पुनर्गठन हेतु भ्रमण करने का निर्णय लिया गया. 2010 में नियुक्त शिक्षकों का वरीय वेतनमान का पे फिक्श करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्य को सभी प्रपत्र उपलब्ध कराने का निवेदन करने, 2023 में नियुक्त शिक्षकों की सेवा संपुष्टि का पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी से जल्द निर्गत करने हेतु आग्रह करने, जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक महीना के पहले सप्ताह में सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला संयोजक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, सचिव मो अख्तर अंसारी, कोषाध्यक्ष मिथुन राज के अलावा शमा प्रवीण, राजेश कुमार सिंह, दीपक राय, बसंत सिंह, सत्यनारायण प्रसाद वर्मा, इरशाद अंसारी, विकास कुमार, महेंद्र प्रसाद दांगी, विनय कुमार यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है