22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :बांस हस्तशिल्पियों को गयी कई जानकारी

हस्तशिल्प सेवा केंद्र देवघर ने शुक्रवार को बांस हस्तशिल्पियों के साथ चौपाल का आयोजन ताराटांड़ के बुटबरिया में किया गया. इसमें हस्तशिल्पियों को कई जरूरी जानकारी दी गयी.

हस्तशिल्प सेवा केंद्र देवघर ने शुक्रवार को बांस हस्तशिल्पियों के साथ चौपाल का आयोजन ताराटांड़ के बुटबरिया में किया गया. चौपाल का उद्देश्य हस्तशिल्पियों के बीच विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर परिचर्चा करना और उन्हें जागरूकता करना थी. चौपाल में शिल्पी पहचान पत्र, गांधी शिल्प बाजार, स्वयं सहायता समूह, ई-कॉमर्स पोर्टल, प्रधानमंत्री बीमा योजना, मुद्रा लोन समेत अन्य विषयों की विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण अधिकारी रविजान रोशन ने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी.

मार्केटिंग इवेंट में भाग लेने की अपील

उन्होंने हस्तशिल्पियों से विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न मार्केटिंग इवेंट्स एवं अन्य आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आग्रह किया. झारखंड ग्रामीण बैंक ताराटांड़ की डिप्टी ब्रांच मैनेजर आशा सिन्हा ने बैंकिंग सेवाओं के साथ साथ मुद्रा लोन की जानकारी दी. इसमें कारीगरों के लिए विशेष प्रावधान (सबसिडी) की भी जानकारी दी गयी. कारीगरों के लिए कार्यरत संस्था सारथी के सचिव ने आर्टिजन कार्ड बनाने और उसके लाभ के बारे में विस्तार से बताया और अक्तूबर माह में आयोजित होने वाले गांधी शिल्प बाजार धनबाद के लिए कारीगरों को अपना नामांकन देने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम का संचालन रवि जान रोशन ने किया. मौके पर सारथी सोसायटी के सचिव अमित कुमार जायसवाल, प्रशिक्षु आयुष कुमार, गौरव कुमार, सहित 40 से अधिक बांस शिल्पियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel