भाकपा माले की बैठक सदर प्रखंड की गादीश्रीरामपुर पंचायत के महुआटांड़ में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष मंडली में शामिल राजेश सिन्हा, कन्हाई पांडेय, मसूदन कोल्ह, हुबलाल राय, सनातन साहू व किशोर राय ने की. सर्वप्रथम चारू मजूमदार व एके राय को श्रद्धांजलि दी गयी. पार्टी के जिला सचिव अशोक पासवान ने कहा कि गांव-गांव में अभियान चलाकर केंद्र सरकार द्वारा लाये गये चार लेबर कोड की जानकारी लोगों को दी जा रही है. केंद्र सरकार गरीबों का मौलिक अधिकारों छीन रही है. गरीबों के खिलाफ जो भी कानून लाया जायेगा, उसका विरोध होगा. पूरन महतो ने कहा कि भाजपा के गरीब विरोधी नीतियों को खत्म करना है. बैठक में केदार राय, भिखारी राय, अभिषेक गुप्ता, पवन यादव, डीलचंद कोल्ह, राजन तुरी, लखन कोल्ह, राजू दास, रजा आलम, फिरोज, चुन्नू तबारक, विजय दास, प्रसादी राय, मोहन कोल्ह, धनेश्वर कोल्ह, हेमंती देवी, सुनीता देवी, सुगमी कुमारी, गीता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पार्वती देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है