झामुमो महानगर समिति गिरिडीह की बैठक पार्टी जिला कार्यालय में रविवार को हुई. बैठक में महानगर समिति के विस्तार पर चर्चा हुई. संगठन में नये-पुराने सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने पर भी विचार किया गया, ताकि आने वाले दिनों मे सभी वार्ड में कैंप के माध्यम से जनता की समस्या का समाधान किया जा सके. बैठक की अध्यक्षता महानगर समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह रॉकी ने की. बैठक मे पार्टी जिलाध्यक्ष संजय सिंह, अजीत कुमार, कृष्णा मुरारी शर्मा, जाकिर हुसैन, सुमित कुमार, लोकनाथ सहाय, संजय वर्मा, विजय बेसरा, सोमर मरांडी, मोहम्मद नदीम, चांद अहमद, शेखर यादव, अनुभव सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है