21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :दूसरे दिन भी चला प्रशासनिक बुलडोजर, कई लोगों के मकान-दुकान टूटे

Giridih News :विवेकानंद मार्ग सरिया में शनिवार को दूसरे दिन भी अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासनिक बुलडोजर चला इस दौरान कई लोगों के दुकान व मकान टूटे. अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप है.

विवेकानंद मार्ग सरिया में शनिवार को दूसरे दिन भी अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासनिक बुलडोजर चला इस दौरान कई लोगों के दुकान व मकान टूटे. अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व कर रहे सरिया अंचल अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि रेलवे समपार पथ 20 बी 3 टी के पास रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के लिए पूर्व में भू-अर्जन विभाग गिरिडीह द्वारा जमीन को चिह्नित कर इसका अधिग्रहण किया गया था. रैयतों को सरकार द्वारा मुआवजे की राशि भी दी गयी थी. इसके बाद कुछ लोगों ने जमीन को स्वयं अतिक्रमण मुक्त कर दिया. लेकिन कुछ लोग मुआवजा राशि लेने के बावजूद भी यथावत बने रहे. विभाग द्वारा नोटिस किए जाने के बावजूद भी वे अधिग्रहित भूमि को खाली नहीं किया. इस कारण ओवरब्रिज निर्माण कार्य आधार में लटक गया. इस दौरान मुआवजा भुगतान के पश्चात भी जिन रैयतों के द्वारा अपना भवन या प्रतिष्ठान को नहीं तोड़ा गया था वैसे दर्जनों लोगों के भवनों पर शनिवार को दूसरे दिन भी प्रशासन का बुलडोजर चला. प्रशासनिक पहल को देखते हुए कुछ लोग स्वयं अपने मकान को तोड़ते नजर आये.

कई लोगों को आज तक नहीं मिला मुआवजा, नहीं हटा अतिक्रमण

इधर, आज भी रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य स्थल के इर्द-गिर्द कई लोगों को मुआवजा की राशि नहीं मिलने और मामला न्यायालय में लंबित होने के कारण उनके मकानों को नहीं तोड़ा जा सका है. इसे लेकर भी अंचलाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि जल्द ही सारी प्रक्रिया को पूरी कर वैसे प्रतिष्ठानों को भी तोड़ने का काम किया जाएगा. वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो प्रशासन के निर्देश पर पूर्व में ही कई लोगों ने अपने भवन व प्रतिष्ठान को मामूली अनुदान की राशि मिलने के बाद तोड़ दिया. लेकिन संवेदक व प्रशासन आम लोगों को जो सुविधा मिलनी चाहिए वह मुहैया नहीं करा रहा है. कहा कि जहां भी इस प्रकार का निर्माण कार्य होता है, वहां संवेदक को व्यवस्थित ढंग से सड़क के दोनों और डायवर्सन, कार्यस्थल की घेराबंदी, कार्यस्थल पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, धूलकण से बचाव को लेकर पानी छिड़काव की व्यवस्था, घरों से निकलने वाले गंदे जल को व्यवस्थित करने के लिए दोनों और नालियों की व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए गार्ड की व्यवस्था, कार्यस्थल पर दुर्घटना से बचने के लिए कार्य प्रगति य डेंजर जोन से संबंधित दिशा निर्देशिका की व्यवस्था, कार्य करने के लिए कार्य कर रहे कर्मियों के लिए सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था आदि कार्य किए जाने हैं. परंतु शायद ही किसी भी निर्देशों का अनुपालन होता दिख रहा है जो उनके कार्य के प्रति गंभीरता व गुणवत्ता को दर्शाता है. प्रभावित लोगों ने वरीय पदाधिकारियों से मांग की है कि जल्द ही उक्त सभी बिंदुओं पर संज्ञान लेकर आर ओ बी निर्माण कार्य में तेजी लाएं. अन्यथा रैयतों के द्वारा सड़क जाम जैसे आंदोलन कर प्रशासन और संवेदक के इस रवैया का विरोध किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel