मृतका के पिता बरसौना गया निवासी नंदकिशोर द्विवेदी ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा कि उसकी पुत्री पायल कुमारी की शादी पांच मई 2023 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पांच लाख रुपये नगद, सोने चांदी के जेवरात, बर्तन बासन देकर गया के एक मैरेज हॉल में सियाटांड़ के राकेश तिवारी के साथ हुई थी. कहा बीते एक सप्ताह पूर्व उसकी बेटी पायल गया से अपने ससुराल गयी थी. बताया कि उसके दामाद राकेश तिवारी ने 22 मई सुबह कॉल कर बताया कि उसके बेटी की तबीयत खराब हो गयी है जिसे इलाज के लिए जमुआ लाये हैं. कुछ देर बाद गिरिडीह और मृत्यु होने तक धनबाद के अलग अलग हॉस्पिटल का नाम लिया गया. कहा कि साजिश के तहत उनकी बेटी की हत्या की गयी है.
पायल ने अन्य महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पति को पकड़ा था
मृतका के पिता ने बताया कि पायल (अब मृतका) ने अपने पति राकेश तिवारी को रिश्ते की दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था. इसके बाद से पति समेत उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे. बताया कि उन्होंने करीब एक माह पहले पायल के ससुराल वालों से बात की थी और कहा था कि पायल को प्रताड़ित ना किया जाये.
आरोपी पति ने कहा : इलाज के क्रम में गयी पायल की जान
मृतका के पति राकेश तिवारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह हमारी पत्नी ने चाय बनाकर सभी को पिलाया. उसके बाद अचानक पेट में दर्द होने की बात कहने लगी. उसके बाद उसे इलाज के लिए जमुआ दुबे हॉस्पिटल ले गया. वहां से गिरिडीह भेज दिया वहां भी ईलाज नहीं हुआ तो धनबाद ले गये. इसी समय इलाज के दौरान इसकी मृत्यु हो गयी. नावडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है