तेरा किया मीठा लागै, हरि नामु पदार्थ नानक मांगै गुरूद्वारे के बाहर लगी छबील
शबद कीर्तन का हुआ आयोजन, लंगर का भी हुआ आयोजन
प्रतिनिधि, गिरिडीह
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
सिखों के पांचवे गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस शुक्रवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित प्रधान गुरुद्वारा में धूमधाम से मनाया गया. इसमें काफी संख्या में सिख समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान अंबाला से आए हुए रागी जत्था सतनाम सिंह ने कीर्तन किया. वहीं गुरुद्वारा में स्त्री सतसंग के द्वारा 40 दिनों से किए जा रहे सुखमनी साहिब और सहज पाठ का समापन भी हो गया. इस क्रम में गुरुद्वारा के बाहर लोगों के बीच लस्सी का वितरण किया गया. गुरुद्वारा आनेवाले श्रद्धालु दरबार साहिब में मत्था टेकने के साथ ही गुरुद्वारा में आयोजित लंगर में भी शामिल हुए. प्रधान सेवक डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि गिरिडीह में गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस धूमधाम से मनाया गया. बताया कि गुरु अर्जन देव जी की शहीदी का दिन सिख समुदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यह दिन उनकी बलिदान और त्याग की भावना को याद करने का अवसर प्रदान करता है. इस दिन को छबील के रूप में मनाया जाता है, जिसमें लोगों के बीच ठंडा शर्बत और प्रसाद वितरित किया जाता है. मौके पर गुरुद्वारा गुरू सिंह सभा के सचिव नरेंद्र सिंह सलूजा उर्फ सम्मी, चरणजीत सिंह सलूजा, पूर्व प्रधान अमरजीत सिंह सलूजा, तरणजीत सिंह सलूजा, सतविंदर सिंह सलूजा, जोरावार सिंह सलूजा, ऋषिक सलूजा, गुरदीप सिंह बग्गा, राजेंद्र सिंह बग्गा, कुशल सलूजा, अजींदर सिंह चावला, कुंवरजीत सिंह, देवेंद्र सिंह सलूजा, राजेंद्र सिंह, सरबजीत सिंह, मिंटू सिंह समेत काफी संख्या में सिख समाज के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है