मारवाड़ी युवा मंच सरिया नगर शाखा ने राष्ट्र की अमृतधारा योजना के अंतर्गत वाटर कूलिंग मशीन लगायी. सरिया बाजार स्थित शिव मंदिर में लगी इस मशील का सोमवार को उद्घाटन किया गया. इसकी 00 लीटर कूलिंग कैपेसिटी है. इससे 24 घंटे राहगीरों को ठंडे पेयजल की सुविधा मिलेगी. मंच के सदस्यों ने बताया कि मारवाड़ी समाज जन उपयोगी कार्य में अहम योगदान देता रहा है. मंच ने कई काम किये और भविष्य में भी करता रहेगा.
इनकी रही सहभागिता
पानी पिलाओ प्यास बुझाओ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंडल पांच की प्रांतीय उपाध्यक्ष रिया शर्मा, विशिष्ट अतिथि गिरिडीह प्रेरणा शाखा की युवा अध्यक्ष सोनू चौधरी, मंडल पांच के सहायक मंत्री और शाखा के सदस्य दीपक अग्रवाल थे. स्थानीय लोगों ने इसकी प्रशंसा की. मंच के अध्यक्ष सिद्धांत अग्रवाल, सचिव अमन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंकित बंसल, मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, नेमीचंद अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, विजय अग्रवाल, मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष कुसुम अग्रवाल, लीना अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, राखी अग्रवाल, हेमा अग्रवाल, बिंदिया अग्रवाल सहित समाज के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है