झारखंड पशुपालन विभागीय एआई कर्मचारी संघ जिला शाखा की बैठक किरण पब्लिक स्कूल परिसर में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने की. संघ के मुख्य संरक्षक अशोक कुमार सिंह की उपस्थिति में कई प्रस्ताव पारित किये गये. संघ के मुख्य संरक्षक व जिलाध्यक्ष ने कहा कि 30 माह से लंबित मानदेय का भुगतान नहीं होने के कारण कर्मी में आक्रोश है, जबकि सरकार से आवंटन लगभग छह माह पूर्व प्राप्त हो चुका है. यदि 27 जुलाई तक भुगतान नहीं हुआ, तो 28 को जिले के सभी एआई कर्मचारी जिला पशुपालन पदाधिकारी का घेराव करेंगे. कहा कि संगठन को मजबूती के लिए 30 को गिरिडीह, बेंगाबाद, देवरी, तिसरी, गावां व जमुआ, 31 को पीरटांड़, डुमरी, सरिया, बिरनी व धनवार का दौरा किया जायेगा, जिसमें उनके अलावा जिला मंत्री मेघलाल मंडल, जिला कोषाध्यक्ष अमित वर्मा शामिल रहेंगे. निर्णय लिया गया कि यदि किसी कर्मी का मानदेय सूची में नहीं रहेगा, तो जिला संघ की जिम्मेदारी होगी कि उसे दुरुस्त कर भुगतान सुनिश्चित करायें. 10 अगस्त को राज्य स्तरीय बैठक करने का निर्णय लिया गया. मौके पर गोपाल प्रसाद, प्रीतम, मनोज वर्मा, संजय कुमार, ओमप्रकाश, रीतलाल पंडित, राजेंद्र शर्मा, कामेश्वर महतो, अमर राय, बीरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है