महासंघ की सरिया प्रखंड कमेटी का पुनर्गठनसरिया अनुमंडल सभागार सोमवार को झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक हुई. अध्यक्षता विनय कुमार ने की. अतिथि महासंघ के जिला अध्यक्ष अमर किशोर प्रसाद सिन्हा, जिला मंत्री अनूप कुमार व जनसेवक संघ के जिला मंत्री लखनलाल पंडित उपस्थित थे. बैठक में 13-14 जुलाई को जमशेदपुर में होनेवाले राज्य सम्मेलन को सफल करने पर चर्चा की गयी. सम्मेलन में सरिया प्रखंड समेत पूरे जिले से संघ के सदस्यों से शामिल होने का आह्वान किया गया. साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए समय-समय पर बैठक और जनसंपर्क अभियान चलाने की बात कही गयी. इस क्रम में सरिया प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया. सर्वसम्मति से संरक्षक धनंजय कुमार, अध्यक्ष नरेश कुमार, उपाध्यक्ष सुलभा कुमारी व विकास कुमार, मंत्री संजय बरनवाल, संयुक्त मंत्री उमेश मरांडी व लवली कुमारी, कोषाध्यक्ष तासिम अंसारी को चुने गये. बैठक में विक्की कुमार, विकास कुमार, सुभाष कुमार, राजेश कुमार सूर्या, परमेश्वर उरांव, सुल्ताना समेत अन्य मौजूद थे.
बिरनी में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का पुनर्गठन, सुरेंद्र बने अध्यक्ष
बिरनी प्रखंड मुख्यालय सभागार में सोमवार को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक की हुई. इसमें प्रखंड अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का पुनर्गठन किया गया. सर्वसम्मति से अध्यक्ष सुरेंद्र महतो, मुख्य संरक्षक सुरेंद्र यादव, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, इंद्रदेव पंडित, मंत्री मनोज महतो, संयुक्त मंत्री महेश कुमार दास व लक्ष्मण प्रसाद, कोषाध्यक्ष सजंय यादव समेत सात कार्यकारिणी सदस्यों का भी चयन किया गया. महासंघ के जिलाध्यक्ष अमर किशोर प्रसाद सिन्हा ने महासंघ की तुलना बरगद वृक्ष से करते हुए उसे विस्तारित व संरक्षित करने पर जोर दिया. जमशेदपुर में 13-14 जुलाई को होनेवाले राज्य सम्मेलन को सफल करने का आह्वान किया. जिला मंत्री अनूप कुमार व लखन लाल पंडित ने सभी से एकजुट रहने की बात कही. बैठक में अजय शर्मा, सुधीर कुमार, श्रवण कुमार तुरी, नरेश यादव, सजंय यादव, मुजाहिद अंसारी, देवेंद्र मंडल, पंचानन राय, रिंकी कुमारी, विजेता कुमारी समेत अंचल, प्रखंड व सीडीपीओ कार्यालय के कर्मी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है