22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :बकरीद को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों को दिया शांतिपूर्वक पर्व मनाने का संदेश

Giridih News :बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर गावां पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. मार्च गावां, माल्डा और पिहरा बाजार के अलावा मंझने, बिरने आदि पंचायतों में निकाला गया. इस दौरान सभी से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की गयी. बेंगाबाद में भी पुलिस ने मार्च निकाला.

बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर गावां पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. मार्च गावां, माल्डा और पिहरा बाजार के अलावा मंझने, बिरने आदि पंचायतों में निकाला गया. इस दौरान सभी से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की गयी. बीडीओ महेंद्र रविदास और सीओ अविनाश रंजन ने कहा कि त्योहार में खलल डालनेवालों को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा. सभी आपस में मिलजुलकर त्योहार मनाएं. सोशल मीडिया आदि पर पुलिस की पैनी नजर है. मौके पर थाना प्रभारी अभिषेक सिंह, बलदेव रविदास, दीपक यादव आदि शामिल थे.

बकरीद को लेकर क्षेत्र में पुलिस प्रशासन रहेगा सक्रिय

बेंगाबाद. बकरीद पर्व को शांति और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गयी है. शुक्रवार को बेंगाबाद बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू व थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च निकालने के पूर्व थाना परिसर में जवानों व मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश भी अधिकारियों ने दिये. थाना से निकलने के बाद अधिकारियों व जवानों की टीम बेंगाबाद चौक, घुठिया, फिटकोरिया, कजरो, चपुआडीह, मुंडहरी, नावाडीह, कर्णपुरा, मधवाडीह, रघैयडीह, सोनबाद, जमुनियांटाड, मुंडराडीह, अरतोका, बडियाबाद, छोटकीखरगडीहा सहित अन्य गांवो व चौक चौराहों का भ्रमण कर लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की. बताया कि चिह्नित स्थानों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट तैनात रहेगें. वहीं बेंगाबाद पुलिस भी गश्त करेगी. कहा कि कहीं से कुछ जानकारी मिले तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें. मौके पर एसआई विजय कुमार मंडल, विभूति देव, रंधीर कुमार सिंह, अशोक कुमार, रविन्द्र कुमार सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel