Giridih News : नगर थाना क्षेत्र के कर्बला रोड स्थित टावर गली के एक बंद घर से चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली है. गृहस्वामी अमित कुमार अपने परिवार के साथ कोडरमा में एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे, इसी का फायदा चोरों ने उठाया. मंगलवार की सुबह जब अमित कुमार घर लौटे, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है.
पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि चोरों ने घर के चारों कमरों का ताला तोड़ कर अंदर रखी अलमारी और बक्सों को खंगाल डाला. चोरों ने घर से करीब 60 हजार रुपये नकद और लगभग पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने चुरा लिये. चोरी की वारदात बड़े ही इत्मीनान से की गयी. इससे साफ है कि चोरों को पूरा भरोसा था कि कोई उन्हें देख नहीं रहा है. श्री कुमार ने बताया कि चोरों ने घर के पिछले हिस्से से भागने का रास्ता अपनाया. वहां से कुछ चप्पलें भी मिली हैं, इससे पता चलता है कि चोर पीछे के रास्ते से भागे होंगे. यह भी बताया गया कि आसपास के किसी भी व्यक्ति को चोरी की भनक नहीं लगी. न ही किसी ने दरवाजे का टूटा ताला देखा, न ही किसी तरह की आवाज सुनी. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है, क्योंकि यह कर्बला रोड में लगातार तीसरी चोरी की घटना है. इससे पहले भी दो घरों में इसी तरह चोरी हो चुकी है. लगातार हो रही इन घटनाओं से लोग परेशान हैं और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. चोरी की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार ने नगर थाना को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.खंगाला का रहा है सीसीटीवी फुटेज : थाना प्रभारी
मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम को वहां भेजा गया था, मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. वहीं घर के अगल बगल लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है