गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड स्थित खंडोली पर्यटन स्थल की तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है. झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू ने शनिवार को खंडोली का दौरा किया और क्षेत्रीय वन अधिकारियों के साथ मिलकर पर्यटन स्थल का निरीक्षण कर इसकी सौंदर्यीकरण और सुविधाओं के विस्तार को ले कई अहम घोषणाएं की. मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि कि यहां आठ नये इको टूरिज्म हट्स, पार्क, डेडीकेटेड पिकनिक स्पॉट के साथ ही मरीन ड्राइव का निर्माण किया जायेगा.
आकर्षक कॉटेज भा बनाये जायेंगे
इसके अलावा पर्यटकों के ठहरने के लिए आकर्षक कॉटेज भी बनाए जाएंगे. खंडोली के आस-पास का बड़ा हिस्सा अभी भी खाली है. प्रस्तावित योजना के अनुसार इन क्षेत्रों में पर्यटकों के लिए हरित वातावरण में रुकने, घूमने और आनंद लेने के कई विकल्प तैयार किये जायेंगे. बताया कि वन विभाग द्वारा एक विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की गयी है, इसकी समीक्षा के बाद ही उन्होंने स्वयं स्थल का निरीक्षण किया.
जल्दी ही शुरू किया जायेगा काम
मंत्री सुदिव्य सोनू ने भरोसा दिलाया कि प्रस्तावित सभी परियोजनाओं पर जल्द ही काम शुरू होगा और खंडोली आने वाले पर्यटकों को एक नया अनुभव मिलेगा. अब लोग सिर्फ डैम और पहाड़ देखकर नहीं लौटेंगे, बल्कि पूरे दिन और रात रुकने लायक सुविधाएं उन्हें यहीं मिलेंगी. मंत्री ने कहा स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त निगरानी में इस पूरे विकास कार्य को अंजाम दिया जाएगा ताकि खंडोली को राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल किया जा सके. पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्थानीय रोजगार के नए अवसर भी इससे जुड़ेंगे, जिससे क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है