27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :विधायक ने शहरपुरा विद्यालय का किया दौरा

Giridih News :जमुआ प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय शहरपुरा का निरीक्षण गुरुवार को जमुआ की विधायक डॉ मंजू कुमारी ने किया. उन्होंने छात्रों से संवाद किया और उन्हें पढ़ाई से संबंधित कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये.

बच्चों को दिये पढ़ाई के टिप्स, भवन निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

जमुआ प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय शहरपुरा का निरीक्षण गुरुवार को जमुआ की विधायक मंजू कुमारी ने किया. उन्होंने छात्रों से संवाद किया और उन्हें पढ़ाई से संबंधित कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये. साथ ही पढ़ाई के महत्व को समझाते हुए कहा कि आज के दौर में शिक्षित व्यक्ति ही समाज का सशक्त अंग होता है, शिक्षा ही सफलता की कुंजी है. विधायक ने शिक्षकों से भी मुलाकात कर बच्चों को नियमित एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कही. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार त्रिपाठी ने जर्जर भवन की समस्या से उन्हें अवगत कराया, जिस पर विधायक ने सकारात्मक आश्वासन दिया और शीघ्र उसके समाधान का भरोसा दिलाया. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के नवभवन में निर्माण कार्य की अनियमितताओं की शिकायत भी विधायक के समक्ष की. इस पर गंभीर रुख अपनाते हुए विधायक ने भवन का निरीक्षण किया और संबंधित संवेदक को चेतावनी दी, कि इस विद्या के मंदिर में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अंत में विधायक ने विद्यालय के शिक्षकों व ग्रामीणों के साथ मिलकर परिसर में कई फलदार पौधों का भी रोपण किया. मौके पर प्रधानाध्यापक अमित कुमार त्रिपाठी, शिक्षक विनोद वर्मा, देवेंद्र प्रसाद वर्मा, नेतलाल यादव, अनिल वर्मा, प्रवीण वर्मा तथा ग्रामीण सुधीर वर्मा, सुबोध वर्मा, संजय विकास कुशवाहा, हरिओम महतो आदि लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel