डीआरडीए निदेशक ने की अधिकारियों के साथ बैठक
उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार सोमवार को डीआरडीए सभागार कक्ष में डीआरडीए निदेशक ने मनरेगा अंतर्गत संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में उन्होंने अबुआ आवास योजना, आंबेडकर आवास योजना, पीएम आवास योजना, पीएम जनमन योजना आदि के विभिन्न बिंदुओं की बारी-बारी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. समीक्षा के क्रम में डीआरडीए निदेशक ने सभी प्रखंड समन्वयक को सख्त निर्देशित किया कि योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता और तत्परता से करें ताकि विकास कार्य बाधित न हो. समीक्षा के क्रम में डीआरडीए निदेशक रंथू महतो ने कहा कि मनरेगा योजना नहीं है, बल्कि यह ग्रामीणों के रोजगार सृजन का सशक्त माध्यम है. उन्होंने सभी प्रखंड समन्वयक को मनरेगा कार्य की पूरी तरह से निगरानी करते हुए मनरेगा से संचालित योजनाएं धरातल पर दिखाई देने का निर्देश दिया.कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाय. उन्होंने सभी प्रखंड समन्वयक को बीपीओ / रोजगार सेवक से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए लक्ष्य के अनुरूप आवास योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजित करते हुए ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया और मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं को गति के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि आमजनों के हित के लिए संचालित इन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है. बैठक में जिला समन्वयक, जिला प्रशिक्षण समन्वयक, सभी प्रखंड समन्वयक समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है