22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :उपलब्धियों से भरा है मोदी सरकार का कार्यकाल : दीपक प्रकाश

Giridih News :भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने कहा कि मोदी सरकार का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा हुआ है. विकास के साथ विरासत को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आगे बढ़ा रही है.

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने कहा कि मोदी सरकार का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा हुआ है. विकास के साथ विरासत को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आगे बढ़ा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाया. मोदी सरकार की इच्छा नेशन फर्स्ट है. श्री मोदी जनता के लिए सेवाभाव के साथ काम कर रहे हैं. उनकी प्राथमिकता में गरीब हैं. उक्त बातें उन्होंने गुरुवार को परिसदन में पत्रकारों कही. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल पूरा होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को लेकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे थे. कहा कि भारत में पिछले साल सबसे अधिक खाद्यान्न का उत्पादन हुआ है. किसानों के प्रति प्रधानमंत्री की सोच से ऐसा हुआ है. किसानों के हित में कई कार्य किये गये. इंफास्ट्रक्चर में भारत में 11 साल में तेज गति से काम हुआ है. प्रतिदिन 34 किमी राजमार्ग बन रहा है. भारत सरकार ने 99 प्रतिशत ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया है. 400 वंदे भारत ट्रेन चलायी गयी. 143 से ज्यादा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हुआ. कई एयरपोर्ट बनाये गये. सड़क व और रेल के साथ वाटर कनेक्टिविटी में भी तेजी से काम हो रहा है. देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर किया गया है. उन्होंने केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं को विस्तार से रखा. कहा कि पिछड़ों, आदिवासी, दलितों के लिए सबसे ज्यादा काम मोदी सरकार ने किया है. कहा कि झारखंड सरकार सरकार अहंकार में डूबी हुई है. कोयला, बालू, पत्थर, जमीन की लूट हो रही है. प्रेस वार्ता में भाजपा के योगेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी, प्रो जयप्रकाश वर्मा, सुरेश साव, चुन्नूकांत, महेंद्र वर्मा, मुकेश जालान, सुभाषचंद्र सिन्हा, मनोज संगई, श्याम प्रसाद, राजेश जायसवाल आदि उपस्थित थे.

प्रोफेशनल मीट में शामिल हुए राज्य सभा सदस्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 11 वर्षों की सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के उपलक्ष्य में प्रोफेशनल मीट का आयोजन विक्रमादित्य क्लासेस में किया गया. राज्य सभा सदस्य दीपक प्रकाश ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रोफेशनल को सम्मानित किया. कहा कि प्रोफेशनल मीट के माध्यम से हम समाज के जागरूक और दक्ष वर्ग से संवाद स्थापित कर उन्हें इस राष्ट्र निर्माण यात्रा का हिस्सा बनाना चाहते हैं. योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि झारखंड के हर जिले में, हर वर्ग तक भाजपा की नीतियों और योजनाओं को पहुंचाना हमारा संकल्प हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों पर चर्चा की. मौके पर संजीव कुमार, संदीप डंगेच, डॉ दीपक पांडा, डॉ मनीष, सीए राकेश, डॉ शशिभूषण, डॉ अशोक वर्मा, अभिनव राज, प्रो राजीव तिवारी, प्रदीप कुमार, मैनेजर राय, गौरी शंकर सिंह, बासुदेव राम, धीरेंद्र कुमार, रामेश्वर पंडित, नितेश जैना, रवि रंजन, अधिवक्ता चुन्नूकांत, राजीव सिन्हा, सुभाषचंद्र सिन्हा, प्रो. मुकेश साहा, प्रो विनीता कुमारी, शालिनी बैसखियार, रंजन सिन्हा, मनोज जालान, आशीष सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel