22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: बेंगाबाद में तीन माह के अंदर 50 से अधिक मवेशी चोरी

Giridih News: मवेशी चोरों की सक्रियता से किसान व पशुपालकों की नींद उड़ी

Giridih News: अशोक शर्मा, बेंगाबाद.

बेंगाबाद के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों मवेशी चोरों का आतंक चरम पर है. मौका देख चोर रात में मवेशियों की चोरी कर निकल भागने में सफल हो रहे हैं. महज तीन माह के अंदर लगभग पचास से अधिक मवेशियों की चोरी हो चुकी है. हालांकि एक मामले को छोड़ दिया जाये तो अन्य मामलों का पर्दाफाश नहीं होने से चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है. मवेशी चोर गिरोह का नेटवर्क इतना मजबूत है कि घनी आबादी के बीच गोहाल में बंधे मवेशियों की चोरी कर निकल भागने में वे सफल हो रहे हैं. पीड़ितों ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग भी की है. कई मामलों में थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. बावजूद चोर के पकड़ में नहीं आने के कारण चोरी की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. चोरों की सक्रियता ने किसान व पशुपालकों की नींद उड़ा दी है. वहीं पुलिस प्रशासन के लिए भी चोरी का खुलासा करना चुनौती बनी हुई है.

कब-कब हुई मवेशी चोरी की घटना :

जनवरी से मार्च माह के अंदर के आंकड़ों पर गौर करने पर पता चलता है कि इन तीन माह के अंदर चार दर्जन से अधिक मवेशियों की चोरी हो चुकी है. चोरी के शिकार हुए किसान, पशुपालकों के साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं. जनवरी माह में 20 तारीख को बनहती गांव से अजय यादव और टुपलाल यादव के दो मवेशियों को चोरों ने चुरा लिया. दोनों मवेशियों की कीमत चालीस हजार से अधिक आंकी गयी है. 28 जनवरी को तेलोनारी पंचायत के मुखिया प्रियंका कुमार की एक दुधारू गाय, चरघरा के बलदेव महतो का एक बैल, मोतीलेदा के बरमसिया गांव निवासी राजकुमार यादव का एक बैल, ओझाडीह पंचायत के महुआटांड़ से दो बैल, जबकि 29 जनवरी को फुफंदी गांव के अशोक सिंह के घर से दो गाय और करमचंद दास के दो बैल चोरी हो गये. दो फरवरी को वहीं भंवरडीह गांव के राजेंद्र पांडेय का एक और बेदो महतो का दो मवेशी की चोरी हुई है. इधर, 17 मार्च को भलकुदर गांव निवासी रामलाल मरांडी के घर से तीन मवेशियों को चोर चुरा ले गये. वहीं 30 मार्च को बड़कीटांड़ गांव निवासी अजय यादव के घर से तीन गाय और गमतरिया गांव निवासी लाछो महतो के गोहाल से एक बैल को चोर चुरा ले गये. वहीं बड़कीटांड़ गांव से ही रामेश्वर यादव के घर से दो बार में पांच मवेशी, शिवनंदन यादव के घर से दो मवेशी, रंगामांटी गांव से दो मवेशी, गोलगो, माखो सहित अन्य गांवों से आधा दर्जन मवेशियों की चोरी हुई है. अधिकांश मामलों की जानकारी पशुपालकों ने थाना में आवेदन देकर दी है, जबकि कुछ मामलों में किसान अपने स्तर से छानबीन के बाद चुप्पी साध लिये हैं.

सामुडीह मामले को छोड़ अन्य किसी में नहीं मिली है सफलता :

बता दें कि ताराजोरी पंचायत के सामुडीह गांव के पांडु टुडू का एक बैल चुरा कर भाग रहे घुठिया गांव के वसीम अकरम को ग्रामीणों ने 18 मार्च को पकड़ लिया था. इसके बाद जनअदालत लगाकर ग्रामीण उसे सजा देने पर तुले थे, लेकिन पुलिस प्रशासन की सजगता से मामले को सलटाते हुए वसीम अकरम को जेल और उसके सहयोगियों पर केस दर्ज की गयी है. अन्य सहयोगी अब भी पुलिस पकड़ से फरार चल रहे हैं.

दिन में रेकी, रात में मवेशी चोरी कर ले भागते हैं चोर :

ग्रामीणों व पीड़ितों के अनुसार चोर दिन में रेकी करते हैं. इसमें स्थानीय व्यापारी के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण भी मिले होते हैं. व्यापारी मवेशी खरीद-बिक्री करने की बात बताकर मवेशियों की रेकी करते हैं. इस दौरान किसानों के साथ हिलमिल कर स्थिति से अवगत होते हैं और कुछ दिन के बाद मवेशियों की चोरी कर पिकअप वैन से ले भागते हैं. बड़कीटांड़ से चोरी हुई मवेशियों की छानबीन में जब बेंगाबाद चौक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो पता चला है कि रात के तीन बजे के करीब एक पिकअप वैन बेंगाबाद चौक से गुजर रही है, जिसमें तीनों मवेशी लोड है. हालांकि बेंगाबाद पुलिस टीम विशेष छापेमारी चलाकर चोरी की घटना का पर्दाफाश करने का दावा कर रही है. एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर चोरों को सजा दिलायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel