दोनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी में इलाज कर गंभीर रूप से घायल दोनों को सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया. घायल सकीना खातून ने बताया कि उसके पति की मौत हो गयी है. घर में कोई पुरुष नहीं हैं. हमारे गोतिया हमारी जमीन को हड़पना चाहते हैं. इसी बात को लेकर बीते गुरुवार को गाली गलौज हो गयी थी. शुक्रवार सुबह लगभग सात बजे दोनों सास बहु इलाज के लिए जा रही थी. इसी बीच अल्लाउद्दीन अंसारी, उसकी पत्नी, तैयब अंसारी, अख्तर अंसारी, इस्लाम अंसारी आदि ने कुदाल व लाठी डंडे से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया. भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है