बेंगाबाद चौक पर गुरुवार की सुबह कार की चपेट में आने से लुप्पी पंचायत के मुखिया मो बारिक अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया. वहीं, चालक कार लेकर भागने में सफल रहा. जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. मुखिया मो बारिक अंसारी अपनी बाइक से गुरुवार की सुबह कर्णपुरा स्थित कर्बला जा रहे थे. बेंगाबाद चौक पर देवघर से रांची को ओर जा रही कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इससे मुखिया बाइक समेत गिर गयी. मुखिया का एक पैर और एक हाथ टूट गया. घटना के बाद भाग रही कार को ग्रामीणों ने कर्णपुरा कब्रिस्तान के पास पकड़ लिया. ग्रामीण चालक की पिटाई शुरू कर दी. कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद इलाज के खर्च पर बात बनी, लेकिन इस बीच चालक मौके का लाभ उठाकर कार लेकर भाग गया. सूचना मिलने पर परिजन लुप्पी से बेंगाबाद पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है