Giridih News : बगोदर थाना क्षेत्र के मुंडरो जंगल में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव बगोदर पुलिस ने बरामद किया है. बुजुर्ग की पहचान मुंडरो गांव निवासी पच्चू महतो के रूप में की गयी है. मुखिया बंधन महतो ने बताया कि पच्चू महतो 24 अप्रैल को सुबह घर से निकले थे. इसके बाद घर नहीं लौटे तो उनके परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन की. वहीं मंगलवार को देर शाम मुंडरो स्थित जंगल में उसका शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया गया है. बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. मृतक अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है