बीएनएस डीएवी के खिलाड़ियों ने जीते 43 पदक
सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2025-26 क्लस्टर लेवल की खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराया. यह प्रतियोगिता देवघर में संपन्न हुई. इसमें संतालपरगना के विभिन्न जिले देवघर, गिरिडीह, पाकुड़, गोड्डा, जामताड़ा के डीएवी स्कूलों के लगभग एक हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें बीएनएस डीएवी के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बालक वर्ग में आठ स्वर्ण, 11 रजत व आठ कांस्य पदक, बालिका वर्ग में छह स्वर्ण, नौ व पदक व चार कांस्य पदक यानि कुल 43 पदक जीते. बालक वर्ग की एरोबिक प्रतियोगिता के अंडर-14 में विजेता, ताइक्वांडो अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 में उपविजेता, बैडमिंटन अंडर-17 में रनरअप, बैडमिंटन अंडर-19 में विजेता, शतरंज अंडर-19 में उपविजेता, टेबल टेनिस अंडर-14 में उपविजेता, टेबल टेनिस अंडर 17 में विजेता, टेबल टेनिस अंडर 19 में विजेता, रोप स्किपिंग अंडर 14 में डायरेक्ट जोनल क्वालिफाई, रोप स्किपिंग अंडर-17 में डायरेक्ट जोनल क्वालिफाई, रोप स्किपिंग अंडर-19 में डायरेक्ट जोनल क्वालिफाई किया. बालिका वर्ग के एरोबिक अंडर-14 में उपविजेता, ताइक्वांडो अंडर-17 व अंडर-19 में उपविजेता, बैडमिंटन अंडर-17 में उपविजेता, बैडमिंटन अंडर-19 में डायरेक्ट जोनल क्वालिफाई, अंडर-17 में सेकंड रनर अप, टेबल टेनिस अंडर-14 में उपविजेता, टेबल टेनिस अंडर-17 में विजेता, टेबल टेनिस अंडर-19 में विजेता, रोप स्किपिंग अंडर- 14 व अंडर-17 में डायरेक्ट जोनल क्वालिफाई किया. विद्यालय के प्राचार्य सचिन गर्ग ने सभी सफल प्रतिभागियों को विद्यालय परिसर में सोमवारी को सम्मानित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है