बगोदर स्थित हरिहरधाम मंदिर रथ यात्रा के मौके पर 65वां वार्षिकोत्सव सह नवग्रह यज्ञ का आयोजन किया गया. इसे लेकर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा, अर्चना और हवन पाठ किया गया. इससे पूर्व बगोदर के हरिहरधाम मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर सुबह से ही भीड़ जुटी हुई थी. इस दौरान सैकड़ों भक्तों ने पूजा अर्चना किया. वहीं भगवान शंकर पर जलाभिषेक किया गया. इधर नवग्रह यज्ञ को लेकर बगोदर और आसपास के आचार्य पुरोहितों के द्वारा पूजा करवाया गया. नवग्रह यज्ञ में यजमान के रूप में जिप सदस्य दुर्गेश कुमार और उनकी पत्नी शामिल हुई. इधर आरती के बाद हवन किया गया. फिर कन्या भोज और ब्राह्मण भोज का आयोजन किया गया. इसके बाद महा प्रसाद और भंडारा का आयोजन किया गया. इस नवग्रह यज्ञ आचार्य मुरली शर्मा, पूजारी विजय पाठक, गौरीशंकर पांडेय, भीम यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है