Giridih News: सरिया (बागोडीह) गिरिडीह के निवासी हिमांशु कुमार पंडित ने नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 134वां और ओबीसी में 32वां रैंक लाकर झारखंड में टॉप किया. इससे उसने अपना, पूरे परिवार समेत पूरे प्रजापति समाज का नाम रोशन किया है. हिमांशु के पिता ओमप्रकाश पंडित सरिया में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाते हैं. प्रजापति समाज के जिला अध्यक्ष उदय कुमार पंडित, गोविंद पंडित, संजीव पंडित, झारखंड मीडिया प्रभारी अरविंद, गिरधारी कुमार पंडित, अधिवक्ता सचिन प्रजापति, राजेश प्रजापति, संतोष पंडित आदि ने हिमांशु के घर सरिया जाकर इस सफलता के लिए उसे सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है