महेशलुंडी उत्क्रमित उच्च विद्यालय का किया निरीक्षण
जिला दंडाधिकारी सह डीसी रामनिवास यादव ने गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय महेशलुंडी का शनिवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षण गतिविधियों, विद्यार्थियों की उपस्थिति, साफ-सफाई तथा विद्यालय में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जतायी. विद्यालय प्रधान को स्पष्ट निर्देश दिया कि शिक्षण कार्य की गुणवत्ता और अनुशासन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी शिक्षक समय पर विद्यालय में उपस्थित रहकर विषयवार पढ़ाई सुनिश्चित करें. अनुपस्थित पाये जाने वाले शिक्षकों पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण के दौरान डीसी ने छात्रों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी पढ़ाई की स्थिति जानी. साथ ही छात्रों की पढ़ाई में आ रही चुनौतियों की जानकारी लेकर समाधान के निर्देश दिये. डीसी ने विद्यालय में बाउंड्री वॉल, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की सफाई समेत अन्य समस्याओं को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिया. उपस्थिति व सामग्री पंजी तथा अन्य अभिलेखों की जांच की. कहा कि बच्चों का मानसिक, बौद्धिक व नैतिक विकास सुनिश्चित करना शिक्षकों, अभिभावकों और प्रशासन की सामूहिक जिम्मेदारी है. शिक्षा ही वह आधार है, जिस पर राज्य और देश का भविष्य टिका है. कहा कि जिले के अन्य विद्यालयों का भी निरीक्षण किया जायेगा. शिक्षा की गुणवत्ता के साथ समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है