फुलवा देवी ने आवेदन के माध्यम से कहा है कि अपनी खरीदी जमीन पर सरकार से मिले अबुआ आवास बना रही है. आवास की दीवार खड़ी हो गया है और अब छत ढलाई करनी है. इधर, गांव के ही चार-पांच लोग उसके परिवार को जाति सूचक शब्द और असभ्य भाषा का प्रयोग करते हुए घर बनाने से रोक रहे हैं.
एक माह से सभी के सामने जोड़ रही हाथ, नहीं मिल रही सहायता
बताया कि पिछले छह माह से हाथ जोड़कर विनती कर रहें है और मुखिया सहित गांव के लोगों को भी मामले से अवगत करा चुके हैं, लेकिन किसी से सहयोग नहीं मिला. इस बाबत पूछने पर मुखिया ने बताया कि इस निर्माण में रास्ता अतिक्रमण होने की बात कही जा रही है. कहा कि वह कल स्वयं स्थल पर पहुंच मामले को समझने और सलटाने का प्रयास करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है