बिजली विभाग के सहायक अभियंता रामसुंदर राम के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान देवरी थाना क्षेत्र के नेकपुरा, मकडीहा, देवपहाड़ी, परसाटांड़ व सिरनाटांड़ गांव में चला. इसमें नौ लोगो को एलटी लाइन में टोंका लगाकर बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा गया. इसमें बासुदेव साव नेकपुरा, मुकेश साव मकडीहा, वकील साव देवपहाड़ी, शहाबुद्दीन अंसारी, मो इस्लाम अंसारी व आबिद हुसैन परसाटांड़ तथा विकास राम नायकडीह शामिल हैं. उक्त लोगों के विरुद्ध सहायक अभियंता की शिकायत पर देवरी थाना में कांड (संख्या 52/25) दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है