28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: सरकारी दर पर धान के बीज की व्यवस्था नहीं, बढ़ी परेशानी

Giridih News: खेती कार्य की शुरुआत के लिए महत्वपूर्ण रोहिणी नक्षत्र अंतिम पड़ाव पर है. किसानों के अनुकूल बारिश भी हो रही है. समय पर मॉनसून आने की प्रबल संभावना है. ऐसे में किसानों के लिए सरकारी दर पर धान के बीज की व्यवस्था नहीं किये जाने से उनकी परेशानी बढ़ने लगी है.

अब तक बेंगाबाद के किसी भी पैक्स, जेएसएलपीएस, कृषि व आत्मा विभाग में धान के बीज की कोई व्यवस्था नहीं हुई है. किसान पैक्स व कृषि कार्यालय का चक्कर काटने लगे हैं. लेकिन, बीज कब तक आयेगा, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. जिम्मेदार विभाग किसानों को सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं. किसानों का कहना है कि समय पर सरकारी दर पर धान बीज की व्यवस्था नहीं की गयी, तो किसान इस बार इंतजार करने के मूड में नहीं है. जिस तरह से किसानों के अनुकूल बारिश हो रही है, लेकिन विभाग गंभीर नहीं दिख रहा है. ऐसे में किसानों को मोटी पूंजी लगाकर बाजार से महंगे दाम में धान के बीच खरीदने की विवशता होगी. परेशान किसानों ने विभागीय अधिकारियों से शीघ्र पहल करने की मांग की है, ताकि उन्हें रियायत दर पर धान का बीज मिल सके. शुक्रवार को कई किसान प्रखंड में कृषि विभाग व जेएसएलपीएस कार्यालय का चक्कर काटकर बैरंग लौट गये.

क्या कहते हैं किसान

किसान कार्तिक महतो, संजय प्रसाद, छोटू वर्मा, सुधाकर वर्मा समेत अन्य ने कहा कि रोहिणी नक्षत्र में वह अपने खेतों को तैयार कर चुके हैं. यह नक्षत्र किसानों के बीज डालने का उपयुक्त समय है. इस बार बारिश भी शुरू हो चुकी है. लेकिन धान के बीज की व्यवस्था सरकार की ओर से नहीं किये जाने से परेशानी हो रही है. कहा कि बाजार में बिकने वाले धान के बीज की कीमत आसमान छू रही है. वह सरकारी दर पर धान के बीज की प्रतीक्षा कर रहे हैं. कहा कि यही समय धान का बीज लगाने के लिए उपयुक्त है. जुलाई से रोपणी का कार्य प्रारंभ हो जाता है. ऐसे में देर से बीज आने पर उसे तैयार होने में समय लगेगा, जिसका प्रभाव पैदावार पर पड़ सकता है. कहा कि समय पर रोपणी होने से इसका लाभ मिलता है. बाजार में हाईब्रिड धान की कीमत काफी अधिक है. सरकारी दर पर धान के बीज की व्यवस्था होने से किसानों को राहत मिलेगी.

मौसम किसान के अनुकूल : कृषि वैज्ञानिक

कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ पंकज सेठ ने बताया इस बार का मौसम किसानों के अनुकुल है. बारिश भी समय पर शुरू हो चुकी है. दो-चार दिन में माॅनसून आने की संभावना है. ऐसे में किसानों को अब धान की बीज लगा देना चाहिए, ताकि जुलाई के पहले सप्ताह से ही उसकी रोपणी का कार्य प्रारंभ हो सके. कहा समय पर की गयी खेती से अधिक लाभ होता है.

क्या कहते हैं कृषि पदाधिकारी

प्रखंड कृषि पदाधिकारी रूबी कुमारी का कहना है कि बेंगाबाद के पैक्स में जल्द ही धान के बीज उपलब्ध हो जायेगा. पैक्स प्रबंधकों को इसका निर्देश दिया जा चुका है. कुछ पैक्स से ड्राफ्ट भेजा जा चुका है. जैसे ही धान के बीज उपलब्ध होता है, बिक्री शुरू कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel