राजधनवार में आदर्श कॉलेज राजधनवार के एनएसएस इकाई ने बरजो में चल रहे विशेष शिविर के पांचवें दिन शनिवार को स्वंयसेवकों ने राजधनवार बाजार में घर -घर जाकर कपड़ा और पाठ्य सामग्री एकत्रित किया. कपड़े और पाठ्य सामग्री को शिविर में गरीब और जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जायेगा.
पढ़ाई के साथ-साथ समाज सेवा भी कर रहे
स्वंयसेवकों ने दलित टोला के वैसे बच्चों जिनका आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है और विद्यालय में नामांकन में परेशानी हो रही है, उनकी सूची तैयार बीडीओ से पंचायत भवन में शिविर लगाने का आग्रह किया. कॉलेज के प्राचार्य प्रो बिमल कुमार मिश्र ने कहा कि छात्र पढ़ाई के साथ-साथ समाज सेवा भी कर रहे हैं.
अभियान में ये रहे शामिल
अभियान में एनएसएस पदाधिकारी डॉ रोशन कुमार, सुनील दास, नितेश दास, रौनक मिश्रा, दिलीप कुमार, सीमा कुमारी,आलिया, कृति, खुश्बू, ब्यूटी, शिवशंकर, प्रदीप, राहुल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है