पांडेयडीह निवासी हरिहर पांडेय की 60 वर्षीय पत्नी लीलावती देवी पैदल अपने गांव से चंदा मोड़ आयी थी. वह जमुआ जाने के लिए सड़क किनारे टेंपो का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान गिरिडीह से कोडरमा स्टेशन जा रही बस संख्या जेएच 02एम 3125 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे इलाज के लिए गिरिडीह ले जा रहे थे, लेकिन इसी क्रम में उसकी मौत हो गयी.
बस को मौके पर छोड़कर चालक हुआ फरार
घटना के बाद चालक बस को वहीं छोड़ फरार हो गया. बस में बैठे सवारी भी घबरा गये. वह जैसे-तैसे बस से नीचे उतरे और दूसरे वाहन से गंतव्य के लिए रवाना हो गया. जानकारी मिलने पर जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और बस जब्त कर थाना ले आये. महिला के परिजनों ने बताया कि वह अपने नैहर गावां शादी समारोह में भाग लेने जा रही थी. महिला की मौत होने की खबर से उसके नैहर में मातम पसर गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है