झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बेबी देवी ने भूख हड़ताल पर बैठे इसरी उत्तरी पंचायत की मुखिया रीना कुमारी व पूर्व मुखिया अजीत कुमार को जूस पिलाकर भूख हड़ताल को समाप्त कराया. पूर्व मंत्री ने आश्वस्त किया कि दो जून को मुख्यमंत्री से मिल सभी मांगों पर सकारात्मक पहल करने की मांग वे करेंगी. मुख्यमंत्री से मिलने के दौरान मुखिया व पूर्व मुखिया को भी साथ रखने की बात कही.
पुलिस चौकी निर्माण की अनुशंसा पत्र उच्च अधिकारियों को भेज दी गयी है
इसके पूर्व डुमरी के एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को बताया कि इसरी बाजार में पुलिस चौकी निर्माण की अनुशंसा पत्र उच्च अधिकारियों को भेज दी गयी है. बीडीओ अन्वेषा ओना ने बताया कि उनके विभाग की जो भी मांग है, उसे पूरा कर दिया जाएगा. इस दौरान मंत्री पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो सहित झामुमो के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है