पिछले शुक्रवार को पथलडीहा में जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में 13 हुए थे घायल
बिरनी प्रखंड के पथलडीहा गांव में पिछले शुक्रवार को दो पक्ष भागीरथ मोदी व एतवारी सिंह के बीच जमीन विवाद को लेकर हुआ मारपीट के आरोपी मुकेश कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मारपीट में दोनों पक्षों के 13 लोग घायल हुए थे. इनमें प्रथम पक्ष से भागीरथ मोदी, उनकी पत्नी बेबी देवी, पुत्र नीतीश कुमार, दीपक कुमार, भतीजा अजय मोदी उर्फ मंटू मोदी को सिर में गंभीर चोट लगी थी. सभी का प्राथमिक इलाज बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया था. गंभीर रूप से घायल प्रथम पक्ष के उक्त सभी लोगों को एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया था. भागीरथ की पत्नी बेबी देवी व पुत्र नीतीश कुमार की हालत चिंताजनक बनी हुई है. दोनों फिलहाल इलाजरत हैं. इसकी जानकारी भागीरथ मोदी के भतीजे अजय मोदी ने दूरभाष पर दी. घटना के दोनों पक्षों ने बिरनी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.क्या कहते हैं थानेदार
बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने बताया कि दूसरे पक्ष के एक आरोपी मुकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर सोमवार को गिरिडीह जेल भेज दिया गया है. मारपीट में एक पक्ष की बेबी देवी व नीतीश मोदी का स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है