एसपी ने पीसी कर दी जानकारी, दस लाख नकद समेत जेवरात की हुई थी चोरीडुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा में एक पत्रकार के घर में हुई चोरी का उद्भेदन कर लिया गया है. इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को एसपी डॉ विमल कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत संथालडीह थाना के परबहाल निवासी दिलखुश अंसारी है. बताया कि आरोपी ने 30 जनवरी को पत्रकार के घर में उस समय चोरी की थी, जब पूरा परिवार स्नान करने के लिए महाकुंभ गया था. उनके निर्देश पर डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठित की गयी. लेकिन, काफी दिन बीतने पर भी टीम को सफलता हाथ नहीं लगी. बाद में पुलिस ने बंगाल से चोरी की घटना में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
तकनीकी व मानवीय साक्ष्य के आधार पर पकड़ाया आरोपी
एसपी ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस की टीम मामले का उद्भेदन में लगी हुई थी. कई जगहों पर छापेमारी की गई, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया. काफी मशक्कत के बाद तकनीकी व अन्य साक्ष्य के आधार पर डुमरी पुलिस ने बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत संथालडीह थाना क्षेत्र के परबहाल गांव के एक घर में छापेमारी की कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. कड़ाई से पूछताछ में उसने चोरी का बात स्वीकर की. बताया कि चोर द्वारा प्रयुक्त सभी सामग्री भी बरामद कर ली गयी है. बता दें कि पत्रकार के घर से लगभग 10 लाख नकद समेत जेवरात की चोरी हुई थी. पुलिस ने मात्र आठ हजार रुपये बरामद करने का दावा किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है