गिरिडीह से आये कनीय अभियंता आनंद कुमार ने मनरेगा योजना संचालन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षक आनंद कुमार ने मनरेगा से संचालित सामुदायिक योजनाओं में ऑनलाइन हाजिरी बनाने संबंधित जानकारी पदाधिकारियों व कर्मियों को दी गयी. कार्यक्रम में प्रशिक्षक ने ग्राम रोजगार सेवक, बीएफटी व मजदूर मेट को मनरेगा से सामुदायिक सामुदायिक योजनाओं के क्रियान्वयन में काम करनेवाले जॉब कार्डधारी मजदूरों की हाजिरी बनाने की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. मौके पर बीपीओ मनोज कुमार मुर्मू, मनीषा टूडू, कनीय अभियंता प्रवीण मंडल, बीएफटी मो. अलाउद्दीन, मो आबिद, मो शौकत, रोजगार सेवक जॉन टूड्डू, मो गयासुद्दीन अंसारी, शिलमानुस मरांडी, मो रफीक, सोनालाल हेंब्रम, अशोक बैठा, प्रकाश सोरेन, मंटू राम समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है