लक्षीबागी व बगोदर चौराहा पर हुए हादसेबगोदर जीटी रोड में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. इसमें एक की मौत हो गयी. पहली घटना बुधवार की रात ढाई बजे की है. घटना बगोदर पुराने जीटी रोड चौराहे पर घटी. वहीं, दूसरी घटना अटका लक्षीबागी के पास की है. जानकारी के अनुसार डुमरी की तरफ से आ रही एक स्कार्पियो बरकट्ठा की ओर जा रही थी. इसी दौरान सरिया से हजारीबाग की ओर जा रही आम लदा मालवाहक पिकअप वैन ने स्कार्पियो में धक्का मार दिया. स्कार्पियो दो बार पलटी मारते हुए रोड किनारे चली गयी. वहीं, आम लदी पिकअप वैन बगोदर चौराहे पर पलट गयी. इसमें दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो में चालक समेत पांच लोग घायल हो गए. पिकअप वैन का चालक और खलासी बाल- बाल बच गया. घटना के बाद बगोदर पुलिस भी पहुंची. स्कार्पियो सवार लोग बगोदरडीह में शादी में आये थे. विवाह के बाद सभी बरकट्ठा जा रहे थे. दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो के पीछे ही शादी में शामिल होने दो अन्य चारपहिया वाहन आ रहे थे. दुर्गटनादेकर दोनों वाहन रुके और स्कार्पियो से घायलों को निकाला और इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर ले गये. घायलों को प्राथमिक स्तर पर इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया गया. घायलों में साजिद अंसारी (45 ) चालक की स्थिति गंभीर है. घायलों में जिबरैल अंसारी, मो शेखावत अंसारी, मो अफजल, साबिर अंसारी शामिल हैं.
माइका लदी पिकअप वैन ने ट्रक में मारा धक्का
दूसरी घटना जीटी रोड अटका लक्षीबागी की है. जानकारी के अनुसार एक पिकअप वैन बगोदर से बरही की ओर माइका लेकर जा रही थी. वैन ने अटका लक्षीबागी पेट्रोल पंप के पास आगे जा रही एक ट्रक को पीछे से धक्का मार दिया. धक्का लगने से वैन चालक वाहन में फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान सूरज कुमार (25) सतगावां कोडरमा के रूप में हुई. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे और पिकअप वैंन में फंसे मृतक के शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन बगोदर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है