बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में एनएसएस के बैनर तले एक पेड़ मां कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पौधरोपण किया गया. इसमें प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कॉलेज की प्राचार्य डॉ शालिनी खोवाला ने एक फलदार पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद सभी शिक्षकों व प्रशिक्षुओं ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन का संकल्प लिया. प्राचार्य ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम एक प्रयास है, जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है. इसका उद्देश्य मां के नाम पर एक पेड़ लगाकर एक स्थायी स्मृति बनाना है. यह ना केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा, बल्कि एक हरे और समृद्ध भविष्य के निर्माण में योगदान देगा. मां और प्रकृति दोनों ही जीवन के मूल आधार हैं.
प्रशिक्षुओं ने हाउस में बंटकर लगाये पौधे
प्रशिक्षुओं को चार हाउस रवींनाथ टैगोर, सावित्रीबाई फूले, स्वामी विवेकानंद व डॉ राधाकृष्णन हाउस में बांटकर वनस्पति उद्यान बनाने की जिम्मेदारी दी गयी. प्रशिक्षुओं ने कई औषधीय व फलदार और फूल लगाये. इसमें डॉ राधाकृष्णन हाउस प्रथम स्थान पर रहा. मौके पर सहायक व्याख्याता डॉ हरदीप कौर, कॉलेज के सभी सहायक प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मी व प्रशिक्षु उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है