23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :पर्यावरण का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी: कल्पना सोरेन

Giridih News :विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सर जेसी बोस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में पौधरोपण सह मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार, उपविकास आयुक्त स्मृता कुमारी उपस्थित थे.

सर जेसी बोस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में पौधरोपण सह मेधा सम्मान कार्यक्रम

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सर जेसी बोस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में पौधरोपण सह मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार, उपविकास आयुक्त स्मृता कुमारी उपस्थित थे. सर जेसी बोस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के टॉप थ्री टॉपर्स समेत मेधा सूची में शामिल छात्राओं को विधायक कल्पना सोरेन ने पारितोषिक व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. इस दौरान विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया. कार्यक्रम को संबंधित करते हुए विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है और हम सभी को इसका ध्यान रखना चाहिए. कहा कि जो सपना लेकर माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत की थी, आज उसका परिणाम मिल रहा है. आज इस विद्यालय की बच्चियों ने पूरे झारखंड के टॉप 5 में स्थाना पाया है जो उनके लगन और मेहनत के साथ साथ विद्यालय के शिक्षकों और सभी के मेहनत को दर्शाता है. कहा कि पौधे और बच्चे दोनों एक समान होते हैं, दोनों को बड़े करने के लिए मेहनत, समय और देख रेख की जरूरत होती है. दोनों की जितनी अच्छी देख रेख की जाएगी आगे चलकर उतने ही अच्छे परिणाम आएंगे.

सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ने बच्चों को दी है एक नयी दिशा : उपायुक्त

उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण करना सार्थक हुआ है. इस विद्यालय में छात्रों को सीबीएसई पैटर्न से आधारित शिक्षा दी जा रही है, जो गरीब बच्चों के लिए सपना था. आज इसी का असर है कि यहां की बच्चियां पूरे झारखंड में अपना परचम लहरा रही है और अच्छे अंक लाकर विद्यालय के साथ साथ पूरे परिवार का नाम रोशन कर रही है. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय की शिक्षा को और भी दुरुस्त करते हुए विद्यालय को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे. उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस को ले कहा कि वातावरण को स्वच्छ रखने और प्रकृति के संरक्षण की दिशा में कार्य करने की जरुरत है. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी यशवंत बिस्पुते, जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती ,जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज समेत विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel