वक्ताओं ने कहा कि इस हृदय विधायक घटना के विरोध में तथा आतंकवाद व उसके सरपरस्तों के प्रति जन आक्रोश प्रकट करते हुए आज झारखंड ऑफिसर टीचर्स एंड इंप्लाइज फेडरेशन एक आक्रोश रैली निकाला. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में संगठन के साथी आतंकवादियों व उसके सरपरस्तों का पुतला दहन करते हुए आतंकवाद के विरुद्ध कार्रवाई में अपनी सरकार के साथ समर्थन और राष्ट्रीय एकता को प्रदर्शित किया.
आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग
इस आक्रोश रैली सह श्रद्धांजलि सभा में प्रांतीय महिला सचिव समा प्रवीण, झारखंड ऑफिसर सेंट इम्प्लाइज फेडरेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने भारत सरकार से मांग किया कि ऐसे आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए. जबकि संगठन सचिव इम्तियाज अहमद ने कहा आतंकवाद हमारे लिए बहुत बड़ा खतरा है. इससे निपटना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. जिला अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा ने आतंकवादियों के इस कायराना हरकत को मानवता पर कलंक बताया और ऐसे समय में पूरा भारत एक है.
मौके पर झारोटेफ के ये लोग रहे मौजूद
मौके पर प्लस टू शिक्षक संघ के जिला सचिव के जिला सचिव केदार प्रसाद, कोषाध्यक्ष रविकांत चौधरी, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, संरक्षक घनश्याम गोस्वामी, नौशाद समा, दयानंद कुमार, दिलीप मंडल, सरवर आलम, सरकार आलम, सुधीर प्रसाद, मनोज वर्मा, विकास कुमार वर्मा, मनोज कुमार, प्रभात पांडेय, संजय बरनवाल, विनोद कुमार यादव, सुरेश राजा, इंद्रदेव साहू, मोहम्मद इमरान, उदय यादव, रमेश चंद्र झा, सुदीप कुमार, रणधीर कुमार राय, उमेश चौधरी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है