गिरिडीह. झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ जिला शाखा की एक बैठक रविवार को महासंघ भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वशिष्ट कुमार सिंह ने की. बैठक में संघ-महासंघ के वरीय पदाधिकारी के मार्गदर्शन में सर्वसम्मति से कई निर्णय लिये गये. जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन व राज्य सरकार बीडीओ के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करे. कहा कि एक जुलाई से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार आंदोलन को दर्ज प्राथमिकी पर कार्रवाई हेतु समय देने के उद्देश्य से तत्काल स्थगित करने का निर्णय लिया गया. कहा कि प्राथमिकी पर ठोस कार्रवाई के लिए पुलिस एवं न्यायिक सेवा में देख-रेख हेतु एक कमेटी का निर्माण किया गया है जो स्व. सुखलाल महतो के परिवार से मिलकर मामले में न्याय दिलाने का प्रयास करेगा. कमेटी में इंद्रजीत महतो, नुनूलाल रविदास, स्टीफन मरांडी, मो सत्तार समेत जिलाध्यक्ष वशिष्ट कुमार सिंह एवं जिला मंत्री राज किशोर साहू को शामिल हैं. एनओसीजीई के राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार सिंह नयन, मुख्य संरक्षक रूपलाल महतो ने कहा कि घटना के अनुरूप आंदोलन होना चाहिए. बैठक में अमीरलाल बैठा, मो अब्दुल कादीर, गुरुदेव कुमार, श्रीकांत वर्मा, मिथिलेश कुमार मोदी, अमित कुमार, अनिल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है