24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :पंचायत सचिव को आत्महत्या के प्रयास के लिए विवश किया गया : वशिष्ठ

Giridih News :झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ जिला शाखा गिरिडीह सामान्य परिषद की आपात बैठक महासंघ भवन में हुई. वक्ताओं ने कहा कि डुमरी प्रखंड के बीडीओ व उनके सहयोगियों ने पंचायत सचिव सुखलाल महतो को प्रताड़ित कर आत्महत्या के प्रयास के लिए विवश किया.

राज्य पंचायत सचिव संघ जिला शाखा गिरिडीह सामान्य परिषद की आपात बैठक आयोजित

झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ जिला शाखा गिरिडीह सामान्य परिषद की आपात बैठक महासंघ भवन में हुई. अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष वशिष्ठ कुमार सिंह ने की. बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक कुमार सिंह, राज्य महामंत्री अशोक सिंह नयन समेत जिले भर के पंचायत सचिव मौजूद थे. वक्ताओं ने कहा कि डुमरी प्रखंड के बीडीओ व उनके सहयोगियों ने पंचायत सचिव सुखलाल महतो को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए विवश किया. इसके साथ ही पंचायत सचिवों ने घटना को लेकर बीडीओ व अन्य अधिकारियों के प्रति आक्रोश प्रकट किया. कहा कि श्री महतो मौत से जूझ रहे हैं, वहीं जिले में चल रहे व्यापक भ्रष्टाचार की कड़ी में गिरिडीह, गावां व बगोदर के बीडीओ अन्य पंचायत सचिवों को भी नियमविरूद्ध कार्य करने के लिए विवश कर रहे हैं. गिरिडीह बीडीओ महिला पंचायत सचिव को अपने आगमन काल से ही प्रताड़ित कर रहे हैं. ये अपने बिचौलियों के माध्यम से सीधे गलत लोगों को योजना की स्वीकृति देकर पिछले तिथि से पंचायत सचिवों को अनुशंसा के लिए विवश कर रहे हैं.

डुमरी, गिरिडीह, गावां व बगोदर बीडीओ के खिलाफ कई कार्यों को ले प्रस्ताव पारित

बैठक में डुमरी बीडीओ के विरूद्ध प्रताड़ना व आत्महत्या के लिए विवश करने हेतु प्राथमिकी दर्ज कर इनके भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्ति की जांच, विभागीय कार्रवाई, निलंबन की अनुशंसा राज्य सरकार को भेजने, गिरिडीह, गावां व बगोदर बीडीओ के कार्यकलाप की जांच एवं अर्जित संपत्ति की जांच हेतु निगरानी विभाग को अनुशंसा भेजने, सुखलाल महतो की जीवन सुरक्षा हेतु प्रशासनिक सुविधा मुहैया कराने का प्रस्ताव पारित किया गया.बैठक में ये थे उपस्थित

बैठक में रघुनंदन प्रसाद विश्वकर्मा, रूपलाल महतो, अमर किशोर प्रसाद सिन्हा, नुनूलाल रविदास, विजय प्रसाद, पन्नालाल राम, दशरथ प्रसाद, संखैय किस्कू, मो मोबिन अहमद, इंद्रजीत महतो, रामचंद्र प्रसाद वर्मा, अशोक दास, कौशल कुमार, पूजा कुमारी, रबिना राणा, जितेंद्र सिंह, अमीरलाल बैठा, बैजनाथ महतो, बाबूजान अंसारी, सपना वर्मा, नारायण राम, लक्ष्मण प्रसाद, गणेश मंडल, मुकेश कुमार यादव, नीरज वर्मा, जयनारायण चौधरी, युगल पासवान आदि सैकड़ों पंचायत सचिव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel