23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: मल्लाह परिवार की लगातार चौथी पीढ़ी के पवन बने चौकीदार

Giridih News: बीते छह मई को चौकीदार के रिक्त पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को दिये गये नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में एक ऐसे युवा को नियुक्ति पत्र मिला है, जिनकी तीन पीढ़ी लगातार चौकीदार के पद कार्यरत रही है.

हम बात कर रहे हैं गांडेय प्रखंड के अहिल्यापुर निवासी नवनियुक्त पवन कुमार मल्लाह की. उनके परदादा, दादा व पिता भी चौकीदार रह चुके हैं. अहिल्यापुर के सेवानिवृत्त चौकीदार गोवर्धन मल्लाह ने बताया कि उनका पुत्र पवन मल्लाह का चौकीदार भर्ती में चयन होने से घर में खुशी का माहौल है.

सेवानिवृत्त गोवर्धन ने बताया- लगातार चार पीढ़ी से उननका परिवार बतौर चौकीदार दे रहा है सेवा

सेवानिवृत्त चौकीदार गोवर्धन मल्लाह ने बताया कि उनके परिवार में ब्रिटिश हुकूमत के दौर से ही चौकीदार की नौकरी का दौर चला आ रहा है. बताया कि सर्वप्रथम हमारे परदादा चुटो मल्लाह व कार्तिक मल्लाह ब्रिटिश हुकूमत में चौकीदार थे. उसके बाद 1961 से 1990 तक हमारे चाचा लोढ़न मल्लाह और मेरे पिताजी जानकी मल्लाह ने चौकीदार के पद पर अपनी सेवा दी. मेरे पिताजी के निधन के बाद उन्होंने स्वयं 1997 में चौकीदार की नौकरी ज्वाइन की. बीते साल 30 जून 2024 को अहिल्यापुर थाना से सेवानिवृत्त हो गये. इधर करीब एक साल बाद मेरे पुत्र पवन मल्लाह ने झारखंड सरकार की चौकीदार बहाली में अपनी मेहनत और लगन से चौकीदार की नौकरी में सफलता पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel