23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :पीडीएस डीलर पर राशन वितरण में मनमानी का आरोप

Giridih News :चंपापुर पंचायत के मंडरडीह गांव के लतकाहीटांड़ टोला के लगभग ग्रामीण शनिवार की शाम गांडेय प्रखंड कार्यालय पहुंचे. नेतृत्व वार्ड सदस्य सरफराज अंसारी कर रहे थे. लोगों ने नूरी एसएचजी नामक पीडीएस दुकानदार पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया.

चंपापुर पंचायत के मंडरडीह गांव के लतकाहीटांड़ टोला के लगभग ग्रामीण शनिवार की शाम गांडेय प्रखंड कार्यालय पहुंचे. नेतृत्व वार्ड सदस्य सरफराज अंसारी कर रहे थे. लोगों ने नूरी एसएचजी नामक पीडीएस दुकानदार पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया. कहा कि 10 दिन पूर्व डीएसओ गुलाम समदानी और गांडेय के एमओ नीलेश कुमार को आवेदन देकर डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. ग्रामीणों का आरोप है कि नूरी एसएचजी के संचालक राशन वितरण में मनमानी करता है. राशन की मात्रा में सात-आठ किलो तक कटौती की जा रही है. डीलर के द्वारा राशन कार्ड रद्द करने की धमकी दी जाती है. ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर ने लतकाहीटांड़ टोला के लगभग 40 कार्डधारियों के बीच जनवरी माह का राशन अभी तक वितरण नहीं किया गया है. जबकि, केवाईसी के नाम पर कार्डधारियों का अंगूठा ले लिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर ने पिछले दो सालों से कार्डधारियों चना दाल नहीं दिया है. का भी वितरण नहीं किया है. गांडेय के एमओ ने डीलर को शो-कॉज भी किया है. डीएसओ ने गांडेय की बीडीओ निसार अंजुम को पत्र भेजकर मामले की जांच करने की बात कही है. शनिवार को सभी ग्रामीण गांडेय बीडीओ से मिलने पहुंचे थे. मौके पर मो इस्लाम, नासिर अंसारी, बसीर अंसारी, सद्दाम अंसारी, रबूल अंसारी, रफीक अंसारी, कबीर अंसारी, फारुक अंसारी, अफरोज अंसारी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. बीडीओ ने कहा कि जिले से मामले की जांच का चिट्ठी मिली है. मामले की जांच की जायेगी. एमओ ने कहा कि उक्त डीलर से शो-कॉज किया गया था, लेकिन कोई जवाब नबीं मिला. इसकी सूचना जिला को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel