बकरीद को लेकर पुलिस ने शांति समिति सदस्यों के साथ बैठक कर सौहार्द्र स्थापित करते हुए बकरीद त्योहार मनाने का निर्देश दिया. गुरुवार को जमुआ के इंस्पेक्टर रोहित कुमार की अध्यक्षता में घोड़थंभा ओपी सभागार में शांति समिति की बैठक हुई, मौके पर मुखिया भुनेश्वर वर्मा, राधे पंडित, कारू पासवान, पंसस अहमद रजा, इम्तियाज अंसारी, जिप सदस्य सिराज अंसारी, संजय यादव, इंद्रदेव यादव, अनवर अली, हैदर अली, दिलीप पासवान, ब्रह्मदेव यादव, अशोक यादव, मनोज राय, कालीचरण महतो, शाहनवाज हुसैन, फिदा हुसैन, अमजद अंसारी, एएसआई रजनीश कुमार, रामाकांत सिंह, मुंशी यादव, राजकुमार सिंह आदि पुलिस के अधिकारी मौजूद थे.
डुमरी में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक
बकरीद को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर गुरुवार को डुमरी अनुमंडल कार्यालय परिसर के सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीएम जीतराय मुर्मू ने की. की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गाइडलाइन का पालन करते हुए पर्व मनाने पर जोर दिया गया. डुमरी थाना में भी शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने की. बैठकों में डुमरी की बीडीओ अन्वेषा ओना, सीओ शशिभूषण वर्मा, इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, पीरटांड़ के बीडीओ मनोज मरांडी, बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो, पीरटांड़ प्रमुख सविता टुडू, डुमरी, निमियाघाट, पीरटांड़, मधुबन व खुखरा थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, सुमन कुमार, दिपेश कुमार, संजय यादव व निरंजन कच्छप, हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार. भोला सिंह, बरकत अली, राजकुमार पांडेय, जीवाधन महतो, यशोदा देवी, छक्कन महतो, गुड्डू मलिक, डालोराम महतो, निर्मल जायसवाल, शम्सुद्दीन अंसारी, मुखिया खेमलाल महतो, जागेश्वर महतो, हसमुद्दीन अंसारी व कमलपति मंडल, पंसस अखिलेश राणा, जमाल अंसारी, पूर्व जिप अध्यक्ष राकेश महतो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है