22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: जलापूर्ति की लचर स्थिति से शहर के लोग परेशान

Giridih News: नगर निगम क्षेत्र में गर्मी के दिनों में जलापूर्ति की लचर स्थिति से लोग परेशान हैं. गर्मी में समय पर पानी नहीं मिलने के कारण काफी दिक्कतियों का सामना करना पड़ रहा है.

गर्मी में सुबह और शाम दोनों पहर पानी की आपूर्ति की मांग की जाती रही है, लेकिन इस दिशा में नगर निगम कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है. नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में जलापूर्ति की लचर व्यवस्था है.

तीन ट्रीटमेंट प्लांट से होती है जलापूर्ति

जानकारी के मुताबिक नगर निगम क्षेत्र में खंडोली, चैताडीह व महादेव तालाब वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जलापूर्ति की जाती है. गर्मी में पानी की खपत ज्यादा होती है, लेकिन उस अनुपात में आपूर्ति नहीं हो पा रही है. बार-बार मांग करने के बाद भी इस दिशा में अपेक्षा के अनुरूप पहल नहीं हो पायी है. पचंबा, बिशनपुर, बोड़ो, शास्त्रीनगर, झिंझरी मोहल्ला, कोलडीहा, चेताडीह रोड, बाभनटोली, भंडारीडीह, न्यू बरगंडा, कृष्णानगर, शिवपुरी, बरवाडीह आदि इलाकों में पानी की समस्या है. इस इलाके के लोगों के अलावे अन्य मोहल्लों के लोग गर्मी में दोनों पहर पानी की आपूर्ति की मांग कर रहे हैं.

जो लोग सप्लाइ के पानी पर निर्भरस उन्हें गर्मी में होती है परेशानी

लोगों का कहना है कि फिलवक्त एक ही पहर पानी की आपूर्ति होती है. ऐसे में जो सक्षम लोग हैं और जिनके घरों में बोरिंग की व्यवस्था है, उन्हें परेशानी नहीं होती है. लेकिन जो लोग सप्लाई की पानी पर निर्भर हैं, उनलोगों को कठिनाई होती है. नगर निगम क्षेत्र के कई मोहल्लों में सुबह के वक्त पानी लेने के लिए नल के सामने कतार लगी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel