27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News:उमस भरी गर्मी में जाम की समस्या से लोग परेशान

Giridih News:एक ओर उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है, वहीं दूसरी ओर गिरिडीह शहरी क्षेत्र की लचर ट्रैफिक व्यवस्था लोगों के लिए मुश्किलात का सबब बना हुआ है. आये दिन गिरिडीह शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर जाम की स्थिति बन जाती है.

अतिक्रमण व लचर ट्रैफिक व्यवस्था का खामियाजा भुगत रही है जनता

एक ओर उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है, वहीं दूसरी ओर गिरिडीह शहरी क्षेत्र की लचर ट्रैफिक व्यवस्था लोगों के लिए मुश्किलात का सबब बना हुआ है. आये दिन गिरिडीह शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर जाम की स्थिति बन जाती है. लिहाजा तपती धूप और गर्मी में राहगीरों को काफी देर तक जाम में फंसे रहना पड़ता है. जाम की वजह से वाहनों से आवागमन करने वाले लोगों के अलावे पैदल चलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यूं तो गिरिडीह शहरी क्षेत्र में हमेशा से ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की जाती रही है. इस मांग के आलोक में प्रशासनिक महकमा द्वारा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कदम उठाने की भी बात कही जाती है, लेकिन हकीकत यह है कि गिरिडीह में जाम की समस्या आम हो गयी है. इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है. हालिया दिनों में जिले में गर्मी का प्रकोप है. घरों से बाहर बाजार किसी काम से निकलने पर शरीर पसीना से लथपथ हो जाता है. क्या बच्चे और क्या बड़े हर कोई इस गर्मी से खासे परेशान हैं. ऐसी स्थिति में अगर शहरी क्षेत्र में जाम लग जाए तो जाहिर है लोगों की परेशानी और बढ़ेगी.

इन स्थानों पर लगता है जाम

शहरी क्षेत्र के कई चौक-चौराहों पर अक्सर जाम लगता है. शहरी क्षेत्र के कचहरी रोड, आंबेडकर चौक, मौलाना आजाद चौक, स्टेशन रोड, गद्दी मोहल्ला, मुस्लिम बाजार, बड़ा चौक, पचंबा रोड, बरगंडा व मकतपुर में प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है. बताया जाता है कि मुख्य सड़कों के किनारे ठेला और खोमचा लगाया जाता है. कई सब्जी विक्रेता भी सड़क का अतिक्रमण कर रखे हैं. पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण जहां-तहां वाहनों को खड़ा करना पड़ता है. अहम बात यह है कि बेतरतीब तरीके से टोटो का संचालन होने के कारण भी जाम उत्पन्न होती है.

सिस्टम में सुधार की होती रही है मांग

शहरवासियों की ओर से जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से सिस्टम में सुधार की मांग की जाती रही है. रीना देवी, बेबी देवी, प्रिया कुमारी, शहनाज आदि का कहना है कि जाम के कारण महिलाओं व छात्राओं को काफी दिक्कत होती है. इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुए जाम का स्थायी हल निकालने की जरूरत है. बता दें कि गिरिडीह विस क्षेत्र के विधायक सह नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू हैं. वहीं कोडरमा लोस क्षेत्र का चार विस क्षेत्र गिरिडीह जिला में पड़ता है और कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी केंद्रीय मंत्री हैं. इस जिले के गांडेय विस क्षेत्र की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन हैं. ऐसी स्थिति में स्थानीय लोगों द्वारा जनप्रतिनिधियों से जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए उचित पहल करने की मांग की जा रही है. ऐसा नहीं है कि जनप्रतिनिधि जाम की समस्या से अवगत नहीं हैं. परंतु सिस्टम में सुधार नहीं हो पा रहा है. वैसे गिरिडीह में बाईपास सड़क निर्माण होने की बात कही जा रही है. लेकिन प्रक्रियाओं के निष्पादन में समय लग सकता है. फिलवक्त गिरिडीह शहरी क्षेत्र के लोग रोजाना जाम से रू-ब-रू हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel