हीरोडीह के युवक के आवेदन पर पुलिस कर रही है जांच
जमुआ, देवरी व हीरोडीह थाना क्षेत्र के चौक-चौराहों से मोबाइल चोरों का गिरोह सक्रिय है. रविवार की दोपहर को मिर्जागंज चौक पर हीरोडीह का युवक पवन कुमार के हाथ से मोबाइल व पर्स से 20 हजार रुपये एक व्यक्ति ने झपट लिया और वहां से भागने लगा. पवन ने कहा कि चौक पर वह फल खरीद कर रहा था. दुकानदार को पैसे देने के दौरान एक हाथ में मोबाइ और दूसरे में पर्स था. इसी दौरान एक व्यक्ति आया और मोबाइल व पर्स झपटकर भागने लगा. हो हल्ला करने पर स्थानीय लोगों के सहयोग से मोबाइल, एक बच्चा समेत दो चोरों को पकड़कर चौक पर तैनात चौकीदार को सौंप दिया. इधर, युवक ने पुलिस को आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर पकड़े गये व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि मोबाइल चोर बोकारो के रहने वाले हैं. पकड़े गये व्यक्ति के पास से कुछ और मोबाइल भी बरामद हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है