26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :लोगों ने लिया तालाब बचाने का संकल्प

Giridih News :पचंबा थाना क्षेत्र के 28 नंबर मोहल्ले के चैताडीह इलाके में रविवार को स्थानीय लोगों ने बैठक कर तालाब बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया. इस समिति का उद्देश्य चैताडीह तालाब को भू-माफियाओं के अवैध कब्जे से बचाना और उसके जीर्णोद्धार के लिए प्रशासन पर दबाव बनाना है.

चैताडीह तालाब बचाओ संघर्ष समिति का हुआ गठन

पचंबा थाना क्षेत्र के 28 नंबर मोहल्ले के चैताडीह इलाके में रविवार को स्थानीय लोगों ने बैठक कर तालाब बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया. इस समिति का उद्देश्य चैताडीह तालाब को भू-माफियाओं के अवैध कब्जे से बचाना और उसके जीर्णोद्धार के लिए प्रशासन पर दबाव बनाना है. बैठक की अध्यक्षता सुरेश पासवान ने की. सदर अमजद अंसारी को समिति का सचिव नियुक्त किया गया. बैठक में मोहल्ले के कई लोग शामिल हुए और उन्होंने तालाब की रक्षा के लिए एकजुटता दिखायी. ग्रामीणों ने बैठक के दौरान बताया कि पिछले दिनों चैताडीह तालाब को अवैध रूप से कब्जाने के दो बार प्रयास किया गया. दोनों बार भू-माफिया ने तालाब की भूमि पर दीवार और कमरे का निर्माण शुरू किया था. जानकारी मिलते ही सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विष्पुते ने त्वरित कार्रवाई की और अतिक्रमण को ध्वस्त करवा दिया. ग्रामीणों ने कहा कि कि तालाब की जमीन पर किसी भी कीमत पर कब्जा करने नहीं दिया जायेगा.

सरकार के समक्ष रखी पांच मांगें

ग्रामीणों ने तालाब को लेकर सरकार के समक्ष पांच मांगे रखी है. उनकी मांगों में चैताडीह तालाब का जल्द जीर्णोद्धार, तालाब की जमीन का रेखांकित कर सुरक्षित करना, तालाब से सटी शेष भूमि पर सामैदान, पार्क या सामुदायिक भवन बनाना, तालाब की भूमि पर अतिक्रमण रोकने को ले नियमित निगरानी व तालाब को पर्यावरणीय और सामुदायिक दृष्टिकोण से संरक्षित स्थल घोषित करना शामिल है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि हाल ही में उन्होंने राज्य के मंत्री शुदिव्य कुमार सोनू को भी तालाब के सुंदरीकरण के लिए ज्ञापन सौंपा था. बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि चेताडीह तालाब न सिर्फ पशुओं की प्यास बुझाता है, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी यह लाभदायक है. इसका सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व है. इसलिए इसकी रक्षा जरूरी है. बैठक में प्रदीप पासवान, मोहम्मद मंसूर, सौरभ कुमार, उदय कुमार, सचिन कुमार, पवन पासवान, पप्पू कुमार पासवान, सुनील कुमार पासवान, गोला पासवान और साधु पासवान समेत बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel