22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :गिरिडीह में चिड़ियाघर के निर्माण को मिली मंजूरी

Giridih News :पर्यटन के क्षेत्र में गिरिडीह को विकसित करने के लिए चिड़िया घर निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गयी है. पीरटांड़ प्रखंड में चिड़िया घर के लिए भूमि प्रस्तावित है. प्रस्ताव की मंजूरी मिलने से गिरिडीहवासियों में हर्ष है. लोगों ने राज्य के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार होने के प्रति आभार जताया है.

प्रस्ताव की स्वीकृति मिलने पर गिरिडीहवासियों में हर्ष

पर्यटन के क्षेत्र में गिरिडीह को विकसित करने के लिए चिड़िया घर निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गयी है. पीरटांड़ प्रखंड में चिड़िया घर के लिए भूमि प्रस्तावित है. इस महत्वपूर्ण योजना की स्वीकृति मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित झारखंड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 15वीं बैठक में दी गयी. चिड़ियाघर के निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने से गिरिडीह के लोगों में खुशी है. जानकारी देते हुए पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने इसे ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है. कहा कि यह पहल झारखंड को पर्यटन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर एक नयी पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित होगी. बैठक में गिरिडीह व दुमका में चिड़ियाघर निर्माण और लातेहार जिले के पुतवागढ़ संरक्षित वन क्षेत्र में टाइगर सफारी की स्थापना से संबंधित प्रस्ताव पारित किये गये. इन निर्णयों से ना केवल राज्य के वाइल्डलाइफ टूरिज्म को बल मिलेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे. कहा कि इन परियोजनाओं से प्रकृति-समृद्ध क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी. वनजीव संरक्षण व पर्यावरण बचाने के प्रति लोग जागरूक होंगे.

पीरटांड़ में चिह्नित है 396.22 हेक्टेयर भूमि

चिड़ियाघर के निर्माण को लेकर गिरिडीह पूर्वी वन प्रमंडल अंतर्गत पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न मौजा में 396.22 हेक्टेयर जमीन चिह्नित है. जमीन दुधनिया, कवरियाबेड़ा, कुम्हरलालो, मदनपुरा, कठवारा व कर्णपुरा में है. 396.22 हेक्टेयर भूमि में 62.84 हेक्टेयर गैर वन भूमि है. शेष 333.38 हेक्टेयर संरक्षित वन भूमि है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel