Giridih News : निमियाघाट थाना क्षेत्र के रांगामाटी डुगडुगिया के समीप शुक्रवार की दोपहर बाइक पर सवार दो उचक्के बाइक सवार महिला से 84 हजार रुपये भरा बैग छीनकर फरार हो गये. इस संबंध में महिला के पति रोशनाटुंडा निवासी प्रकाश पंडित ने थाना में आवेदन दिया है. प्रकाश के अनुसार वह बैंक ऑफ इंडिया की इसरी बाजार शाखा से अपने खाते से 49 हजार रुपये और उसकी पत्नी ने अपने खाते से 35 हजार रुपए निकाले. 84 हजार रुपये को एक थैली में रखकर दोनों घर लौटने लगे. रुपये से भरा थैला पत्नी हाथ में रखी हुई थी. इसी दौरान डगुडुगिया के समीप जीटी रोड के सर्विस लेन पर बाइक से आये दो उचक्के पत्नी के हाथ से रुपये से भरा थैला छीनकर डुमरी की भाग गये. कहा कि उसने उचक्कों का पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल रहे. -बिजली चोरी के खिलाफ पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज गावां. बिजली विभाग ने गावां में छापेमारी कर पांच लोगों पर चोरी से बिजली उपभोग करने की प्राथमिकी दर्ज करवाया है. आरोपितों में गावां निवासी राजकुमार राम, प्रभा मिश्रा, मीणा देवी, सुनीता देवी व बहादुर मिस्त्री शामिल हैं. छापेमारी अभियान में सहायक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार राय, आलोक खलको, मुमताज अंसारी, विवेक कुमार शामिल थे. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है