कोलकाता से घोड़थंभा जाने वाली कादरी बस जीटी रोड के औरा में ब्रेक डाउन होकर खड़ी थी. इसी दौरान वैन ने पीछे से धक्का मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी, कि मछली लदे पिकअप वैन के परखच्चे उड़ गये. चालक सरिया के मोकामो निवासी बसीर वैन में फंस गया और उसकी मौत हो गयी.
सूचवा पर पहुंची पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल
वहीं, बस मालिक घोड़थंभा निवासी शमशेर घायल हो गये. वह बस को ठीक करने उसके नीचे बैठा हुआ था. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा जुट गयी. सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल को इलाज के लिए धनबाद भेज दिया.तीन घंटे की मशक्कत के बाद चालक को निकाला गया
दुर्घटना के बाद पिकअप वैन में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत से तीन घंटे के बाद बाहर निकाला गया. घटना के बाद से जीटी रोड औरा में एक लेन कुछ देर के लिए जाम भी हो गया था. दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन को हटाने के बाद आवागमन को सामान्य हुआ. बताया जाता है कि बसीर प्रतिदिन बंगाल से मथली लाकर बगोदर, सरिया व बिरनी इलाके के कई दुकानों में सप्लाई करता था.सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर है बुरा हाल
सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और इसकी जानकारी ली. उन्होंने घटना को दुखद बताते हुए मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मौके पर उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, कांग्रेस नेता मो. इकबाल, पवन महतो समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है